आज हम आपको eBay par Apna Account delete kaise Kare, इसके बारे में बताने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ebay एक Online सामान बेचने और खरीदने की वेबसाइट है, जहां पर रोजाना लाखों लोग विजिट करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लेते हैं परंतु हम उसका इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं जिसके कारण उस वेबसाइट की तरफ से हमारे पास अनगिनत ईमेल आते हैं। इससे हम परेशान हो जाते हैं।इसीलिए अगर हम उस वेबसाइट से अपना अकाउंट डिलीट कर दें तो हमें फालतू के ईमेल आना बंद हो जाएंगे, चलिए जानते हैं कि eBay website पर अपना अकाउंट कैसे डिलीट करते हैं।इस प्रोसेस को आप सिर्फ कंप्यूटर पर ebay ki website पर ही परफ़ोर्म कर सकते हैं। अपना अकाउंट क्लोज करने के लिए, आपके अकाउंट बेलेन्स को बिना किसी पेंडिंग ट्रांजेक्शन के जीरो होना चाहिए।
फिर “I read and understand the above information” बॉक्स को चेक करें: यहाँ पर चेकमार्क लगाने के लिए, आपके अकाउंट क्लोज करने की टर्म्स और कंडीशंस को पढ़ लिए जाने और उसके साथ में सहमति दिखाने की पुष्टि करने को दर्शाने वाले टेक्स्ट की लाइन के ठीक सामने मौजूद बॉक्स को क्लिक करें।
अगर आपका अकाउंट सस्पेंड किया हुआ है, तो आप उसे तब तक क्लोज नहीं कर सकेंगे, जब तक कि उसे सस्पेंड किए जाने के पीछे की वजह नहीं सुलझ जाती।अगर आपने अपनी email को user I’d की तरह यूज किया है, तो अकाउंट क्लोज करने से पहले उसे चेंज कर दें। नहीं तो, आपके नाम के ऊपर मौजूद सारे फीडबैक, आपकी ईमेल एड्रेस की तरह ही मौजूद रहेंगे।अगर आपके ऊपर कुछ बकाया पैसे या चार्ज मौजूद हैं, तो इन्हें सुलझाने से पहले आप आपका अकाउंट क्लोज नहीं कर सकते हैं।